भगवान श्री कृष्ण की आराधना धन-संपत्ति और हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति के लिए उत्तम है. भगवान विष्णु के 10 अवतारों में से सर्व प्रमुख पूर्णा अवतार 16 कलाओं से परिपूर्ण श्री कृष्ण को माना जाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) के दिन जो लोग व्रत रखते हैं जब वह व्रत खोलें उसमें भगवान श्रीकृष्ण को पंचामृत का स्नान कराकर छप्पन भोग या फिर मिठाई का भोग लगाना चाहिए. इस दिन बाल गोपाल की पूजा में प्रसाद के रूप में भगवान को (Janmashtami prasadm panjiri) पंजीरी का भी भोग लगाया जाता है. पंजीरी (Janmashtami special panjiri ) भी कई प्रकार से बनाई जाती है, तो आइए जानते हैं सूजी और बेसन से बनी जन्माष्टमी स्पेशल रेसिपी पंजीरी (Janmashtami prasadm panjiri recipe method) बनाने की विधि.
भगवान श्रीकृष्ण की लीला अपरंपार है. ध्रुव और जय योग में संपूर्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का फल और व्रत आपको विजय के साथ मनोवांछित फल की प्राप्ति करवाएगा. भगवान के जन्मोत्सव का यह पावन दिन सभी भक्तों के दिलों के करीब है. वहीं, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दो अद्भुत योग इस पर्व को खास बना रहे हैं. ध्रुव और जय योग में संपूर्ण जन्माष्टमी का फल और व्रत आपको विजय के साथ मनोवांछित फल की प्राप्ति करवाएगा. जन्माष्टमी के दिन भगवान को माखन मिश्री का भी भोग को लगाना चाहिए क्योंकि माखन मिश्री भगवान को अत्यंत प्रिय है. चावल की खीर बनाने की विधि जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.