बीजिंग: चीन में रासायनिक संयंत्र में शक्तिशाली विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. चीनी स्टेट काउंसिल ने इस दुर्घटना की छानबीन के लिए एक जांच दल का गठन किया है. बता दें कि पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग में स्थित एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में आग लगने के बाद जबर्दस्त धमाका हुआ.अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि 3.0 तीव्रता के भूकंप के बराबर का झटका महसूस किया गया.
जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग स्थित एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए धमाके में अब तक 64लोगों की मरने की खबर है.सरकार संचालित अखबार चाइना डेली के मुताबिक हादसे में घायल 640 से ज्यादा लोगों में से 34 की हालत नाजुक है और 73 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं.हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है.