दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

चीन: केमिकल प्लांट हादसे की छानबीन के लिए जांच टीम का गठन-अब तक 64 की मौत

पूर्वी चीन के यांचेंग में एक केमिकल प्लांट में जोरदार धमाका हुआ. अब तक इसमें 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं. दुर्घटना की छानबीन के लिए एक अहम जांच दल का गठन किया गया.

चीन केमिकल प्लांट हादसा.

By

Published : Mar 23, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Mar 23, 2019, 2:10 PM IST

बीजिंग: चीन में रासायनिक संयंत्र में शक्तिशाली विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. चीनी स्टेट काउंसिल ने इस दुर्घटना की छानबीन के लिए एक जांच दल का गठन किया है. बता दें कि पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग में स्थित एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में आग लगने के बाद जबर्दस्त धमाका हुआ.अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि 3.0 तीव्रता के भूकंप के बराबर का झटका महसूस किया गया.

चीन के रासायनिक संयंत्र में हुआ शक्तिशाली विस्फोट.

जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग स्थित एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए धमाके में अब तक 64लोगों की मरने की खबर है.सरकार संचालित अखबार चाइना डेली के मुताबिक हादसे में घायल 640 से ज्यादा लोगों में से 34 की हालत नाजुक है और 73 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं.हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

पढ़ें:चीन में केमिकल प्लांट में विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हुई

राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने खोज एवं बचाव अभियान चलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए कहा. बता दें की जब यह धमाका हुआ उस वक्त आसमान में आग का गोला और काले धुंए का गुब्बार सा उठने लगा था.

Last Updated : Mar 23, 2019, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details