नई दिल्ली: मुखर्जी नगर कांड में दिल्ली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एक तरफ जहां सरबजीत की शिकायत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है तो वहीं दूसरी तरफ घायल पुलिसकर्मियों के बयान पर सरबजीत और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. इसके अलावा संयुक्त आयुक्त भी अलग से जांच कर रहे हैं.
दर्ज हुई दो FIR
डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि मुखर्जी नगर इलाके में हुई घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं. पहली एफआईआर इस घटना में घायल हुए एएसआई योगराज और सिपाही मुकेश के बयान पर सरबजीत और अन्य के खिलाफ है. इसमें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और चोट पहुंचाने की धाराएं लगाई गई हैं.
वहीं दूसरी तरफ सरबजीत की शिकायत पर चोट पहुंचाने की एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है. जांच में जिन पुलिसकर्मियों के नाम सामने आएगा उन्हें आरोपी बनाया जाएगा.