नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर महिलाओं ने बदसलूकी का आरोप लगाया है. जिसको लेकर बिजली विभाग ने झूठा आरोप बताया है. बता दें कि यह मामला बिजली कनेक्शन काटने को लेकर शुरू हुआ था.
वसूली के लिए गई थी टीम
बिजली विभाग का कहना है कि भोजपुर इलाके में बिजली विभाग की टीम बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए पहुंची थी. ये वे बकायेदार थे, जिन्होंने 10 हजार रुपये से ज्यादा के बिजली के बिल अदा नहीं किये हैं. इस दौरान लोगों ने विरोध कर दिया और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप लगा दिया.