दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

IIT-बॉम्बे ने दी पर्रिकर को श्रद्धांजलि, किया शोकसभा का आयोजन - IIT-बॉम्बे ने दी पर्रिकर को श्रद्धांजलि

1978 में IIT-बॉम्बे से धातु अभियांत्रिकी में स्नातक करने वाले गोवा CM पर्रिकर का निधन हो गया. संस्थान ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया. पर्रिकर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.

दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर

By

Published : Mar 19, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:38 PM IST

मुंबई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-बॉम्बे) ने अपने पूर्व छात्र एवं गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी. इसके लिए संस्थान ने एक शोकसभा का आयोजन किया.

IIT बॉम्बे के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह शोकसभा संस्थान के पी सी सक्सेना सभागार में आयोजित की गई. गौरतलब है कि अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित पर्रिकर का रविवार की शाम को निधन हो गया था.

पढ़ें:सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद शिगामो फेस्टिवल रद्द

पर्रिकर ने 2017 में इस संस्थान के 55वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था. इस दीक्षांत समारोह में मौजूद रहे एक पूर्व छात्र ने बताया कि पर्रिकर ने संस्थान के छात्रों से राजनीति और सेना में जाने को भी कहा था. IIT बॉम्बे ने अपने शोक संदेश में कहा कि पर्रिकर के निधन से आघात पहुंचा है.

संस्थान ने कहा, ‘वह (पर्रिकर) संस्थान के एक उत्कृष्ट छात्र थे और IIT-बॉम्बे की अनेक पहलों में शामिल थे. उन्होंने आईआईटी गोवा की शुरुआत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’ पर्रिकर ने 1978 में इस संस्थान से धातु अभियांत्रिकी (मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया था.

Last Updated : Mar 19, 2019, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details