दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

हिंदूराव अस्पताल में हड़ताल: शुरू हुई राजनीति, AAP-कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना - Hospital Strike

दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल पर राजनीति अपने पूरे जोर पर है. आप के नेता और नेता विपक्ष सुरजीत सिंह, कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल, स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन जय प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

हिन्दू राव अस्पताल

By

Published : Jul 2, 2019, 2:36 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 2:46 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल अभी तक जारी है. अस्पताल में हड़ताल को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता ने हिंदूराव अस्पताल दिल्ली सरकार को सौंपने की बात कही है.

हिंदूराव में डॉक्टरों की हड़ताल पर राजनीति अपने पूरे जोर पर है. जहां आम आदमी पार्टी सीधे तौर पर निगम में मौजूद बीजेपी की सरकार पर हमला कर रही है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी हिंदूराव अस्पताल के हालात के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है.

अस्पताल हड़ताल मामले में राजनीति शुरू

ईटीवी भारत से खास बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने निगम के अस्पतालों के हालात के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और कहा बीजेपी से निगम के अस्पताल संभल नहीं रहे हैं. बीजेपी निगम के सभी अस्पताल दिल्ली सरकार को सौंप दें. तब मरीजों को दवाईंयां समय पर मिल सकेगी.

वहीं कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने निगम के अस्पतालों की हालत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. वहीं स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन जय प्रकाश ने हिंदूराव अस्पताल में हुई हिंसा की निंदा की है. साथ ही कहा कि दोषियों को सजा मिलेगी, निगम पूरी तरह से प्रयास कर रहा है कि हालातों को सुधारा जाएगा.

लंबे समय से सुर्खियों में अस्पताल
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाला हिन्दू राव अस्पताल पिछले काफी लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है. चाहे वो कर्मचारियों को वेतन न मिलने की वजह से हो या फिर दवाईयां न होने की, लेकिन इस बार मामला डॉक्टर के साथ मारपीट का है. जिसकी वजह से मामला तूल पकड़ाता जा रहा है. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

Last Updated : Jul 2, 2019, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details