नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगों में मनी लाऊंड्रिंग मामले के सह-आरोपी अमित गुप्ता की खुद को सरकारी गवाह बनाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई टाल दिया है. आज सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से वकील एनके माटा दूसरे केस में व्यस्त थे जिसकी वजह से सुनवाई टाली गई. इस मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी.
ईडी के वकील व्यस्त थे
आज सुनवाई के दौरान ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार खत्री ने कोर्ट से कहा कि एनके माटा राऊज एवेन्यू कोर्ट में किसी दूसरे केस में व्यस्त हैं. खत्री ने कोर्ट ने सुनवाई टालने की मांग की जिसका सह-आरोपी अमित गुप्ता की ओर से वकील क्षितिज अहलावत ने कोई विरोध नहीं किया. उसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को करने का आदेश दिया.
मीडिया ट्रायल के खिलाफ दायर याचिका वापस ली
इस मामले का मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन है. पिछले 8 मार्च को सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन की ओर से कहा गया था कि उन्हें जांच एजेंसी की जांच से कोई परेशानी नहीं है, समस्या मीडिया ट्रायल को लेकर है.
ताहिर हुसैन के वकील ने कोर्ट में न्यूज़ की एक क्लिपिंग दिखाई थी और कहा था कि इसमें डिस्क्लेमर के रुप में केवल ये बताया गया है कि ये रिपोर्ट पूरक चार्जशीट पर आधारित है. तब कोर्ट ने कहा था कि उसने यूएपीए से संबंधित मामले में मीडिया की रिपोर्टिंग को लेकर विस्तृत आदेश जारी किया है. तब ताहिर हुसैन के वकील ने कहा था कि अब हमारी याचिका का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कोर्ट से याचिका वापस लेने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.