नई दिल्ली: केरल में वेस्ट नाइल फीवर से पीड़ित छह वर्षीय बच्चे की मौत होने के बाद केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है. मंगलवार को केंद्र ने राज्य के मलप्पुरम जिले में मौजूदा स्थिति और बीमारी से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, इस वेक्टर जनित बीमारी की वजह से यह देश में पहली मौत है.
एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के साथ मिलकर मलप्पुरम जिले में वेस्ट नाइल फीवर से निपटने की राज्य की तैयारियों और इस बाबत की गई कार्रवाई की समीक्षा की.
केंद्र सरकार ने नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (NVBDCP) के तहत गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. इसके तहत लोगों से मच्छरों से बचाव के लिए निजी उपाय करने की अपील की गई है.