नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का आज निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. पूर्व रक्षा मंत्री का दिल्ली और गोवा में कई दिनों से इलाज चल रहा था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर जानकारी दी. वे 63 वर्ष के थे.
इससे पहले मुख्यमंत्री के कार्यालय से ने जानकारी दी थी कि उनकी हालत बेहद नाजुक है. पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. मनोहर पर्रिकर 4 बार गोवा के सीएम रह चुके हैं.
सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन पर राजनेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे. वे एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे. वह सभी की प्रशंसा करते थे. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा. उनके निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा दुख की इस घड़ी में पर्रिकर जी के परिवार के साथ है. उन्होंने निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अपने दोस्त श्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख और तकलीफ हो रही है. वह ईमानदारी, अखंडता और सादगी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने लगन के साथ गोवा और देश की सेवा की. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
राहुल गांधी