दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

नहीं रहे गोवा के CM मनोहर पर्रिकर, 63 साल की उम्र में निधन

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.

मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि

By

Published : Mar 17, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Mar 17, 2019, 11:41 PM IST

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का आज निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. पूर्व रक्षा मंत्री का दिल्ली और गोवा में कई दिनों से इलाज चल रहा था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर जानकारी दी. वे 63 वर्ष के थे.

इससे पहले मुख्यमंत्री के कार्यालय से ने जानकारी दी थी कि उनकी हालत बेहद नाजुक है. पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. मनोहर पर्रिकर 4 बार गोवा के सीएम रह चुके हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के घर के बाहर का दृश्य

सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन पर राजनेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे. वे एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे. वह सभी की प्रशंसा करते थे. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा. उनके निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा दुख की इस घड़ी में पर्रिकर जी के परिवार के साथ है. उन्होंने निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अपने दोस्त श्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख और तकलीफ हो रही है. वह ईमानदारी, अखंडता और सादगी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने लगन के साथ गोवा और देश की सेवा की. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि गोवा के सीएम के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उन्होंने बड़ी बहदुरी से लम्बे समय तक बीमारी का सामना किया.

प्रियंका गांधी

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने गोवा सीएम के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि मेरी संवेदनाएं पर्रिकर जी के परिवार के साथ हैं. मुझे बस एक बार उनसे मुलाकात का मौका मिला.

ममता बनर्जी

प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मनोहर पर्रिकार के निधन पर दुख व्यक्त किया.

उमर अब्दुल्लाह

सुरेश प्रभु

शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. आज मां भारती ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.

पर्रिकर को फरवरी 2018 में एडवांस्ड पैन्क्रिएटिक (अग्नाशय) कैंसर होने का पता चला था. आंतरिक रक्तस्त्राव की समस्या के बाद वे गोवा मेडिकल कॉलेज में करीब सप्ताह भर भर्ती रह चुके थे.

Last Updated : Mar 17, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details