दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

नोएडा DM के इस कठोर कदम से टूट जाएगी गैंगेस्टरों की कमर! आदेश जारी

जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन लेते हुए 751 गैंगस्टरों की लिस्ट जारी की है जिसमें गैंगस्टरों की 122 संपत्तियां जब्त की गई है.

बृजेश नारायण सिंह, DM

By

Published : Jun 28, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने एक अनोखा काम किया है. यूपी में पहली बार किसी जिलाधिकारी ने जनपद के अन्य जिलाधिकारी को 751 गैंगस्टरों की लिस्ट भेजी और उनसे संबंधित संपति की लिस्ट मांगी है. इस लिस्ट में अटैच करने की भी बात कही गई है. जिससे उन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त ना की जा सके. जिलाधिकारी ने बताया कि 751 गैंगस्टरों की 122 संपत्तियां जब्त की गई है.

बृजेश नारायण सिंह, जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चेताते हुए कहा कि 8 जुलाई से नियमों कि अनदेखी करने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर सबक सिखाया जाएगा. साथ ही अवैध रूप से चल रहे ई रिक्शा पर भी कार्रवाई की जाएगी.

विशेष टीम का होगा गठन
बृजेश नारायण सिंह ने एक टीम बनाने की बात भी कही है जिसमें परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिन भर नियम तोड़ने वालों का डाटा इकट्ठा कर यातायात विभाग को दिया जाएगा और उसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटा जाएगा.

पर्यावरण संरक्षण का भी रखा जाएगा ख्याल
जिलाधिकारी ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही जल संरक्षण को लेकर लोगों से अपील भी की. डीएम ने कहा कि कमर्शियल, रेजिडेंशियल निर्माण के दौरान प्रदूषण फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Jun 28, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details