दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

आने वाला है मानसून और गंदगी से भरा पड़ा है नाला! स्थानीय लोगों को सता रहा है डर - pollution

दिल्ली सरकार हमेशा से ही मानसून आने से पहले बड़े नालों की सफाई का दावा करती है पर हमेशा की तरह इस बार भी नाले कई जगह गंदगी से लबालब हैं.

full of waste in drain mukundpur delhi

By

Published : Jul 2, 2019, 10:13 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर नाले का हाल बहुत खराब है. यह नाला फ्लड विभाग का है और फ्लड विभाग दिल्ली सरकार के अधीन है. दिल्ली सरकार भले ही दावा करती हो कि उसने मानसून से पहले सभी नालों की सफाई कर दी है पर जब इलाके का जायजा किया गया तो नाला देखकर आंखें खुली की खुली रह गईं.

गंदगी से परेशान लोग, नालों में

गंदगी से जाम है नाला

इस नाले में पानी कम और गंदगी ज्यादा है. ये नाला दिल्ली सरकार के फ्लड विभाग का है जो मुकुंदपुर इलाके से होकर गुजरता है. इस नाले में गंदगी भरी हुई है. ये पूरा नाला पॉलिथीन और इलाके की गंदगी से भरा हुआ है.

इस नाले में कहीं पानी दिखता ही नहीं हैं, केवल गंदगी ही गंदगी इस नाले में दिखाई देती है. जिसकी वजह से पूरा नाला जाम हो गया है. मानसून में पानी जब इस नाले में भरता है तो पूरी सड़क नाले में तब्दील हो जाती है. बारिश के समय में आसपास के घरों में भी पानी भर जाता है.

स्थानीय लोगों होते है हर साल परेशान
मुकुंदपुर के लोगों को अपने घरों से नाले का गंदा पानी बाहर निकालना पड़ता है. अब कुछ ही दिनों में मानसून आने वाला है. लोगों को ये डर सता रहा है कि इस बार भी कहीं घरों का पानी उन्हें की ना निकालना पड़े.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार विधायक से की, लेकिन नाला साफ नहीं हो पाया. मानसून से पहले नालों की सफाई का जो दावा दिल्ली सरकार ने किए हैं वह पूरी तरह यहां फेल होता दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details