दिल्ली : पिछले कई दिनों से चल रहे सस्पेंस को खत्म करते हुए आज बीजेडी नेता और ओडिसा के पूर्व कैबिनेट मंत्री दामोदर राउत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्हें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने द्वारा कैबिनेट से बाहर किये जाने के बाद से ही राउत सत्ताधारी बीजेडी पार्टी के खिलाफ करीब एक महीने से अभियान चला रहे थे.
पढ़ें- कांग्रेस ने मसूद अजहर के मुद्दे पर मोदी की विदेश नीति पर उठाए सवाल
इससे पहले उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि वह बीजेपी और कांग्रेस दोनों से संपर्क बनाए हुए हैं, और वे दोनों में से किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि वो दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मिलकर पार्टी ज्वाइन करने की बात कर सकते हैं.