दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

EDMC में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए बैठक, 55 विभाग हुए शामिल - municipal

मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम और उपचार के लिए पूर्वी नगर निगम मुख्यालय में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में लगभग 55 विभागों से आए अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

पूर्वी नगर निगम मुख्यालय

By

Published : Jun 27, 2019, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी नगर निगम मुख्यालय में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का उद्देश्य पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम और उपचार के लिए विभिन्न विभागों की भागीदारी को सुनिश्चित करना था.


पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त (स्वास्थ्य) डॉ बृजेश सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में हुई बैठक

बैठक में 55 विभाग हुए शामिल
इस बैठक में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोमशेखर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय टांडा और डॉ अजय शर्मा के अलावा अलग-अलग विभागों जैसे दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ कैंप सोनिया विहार एवं मयूर विहार, बाढ़ एवं सिंचाई विभाग, अग्निशमन विभाग, रेलवे, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली मेट्रो, लोक निर्माण विभाग, लाल बहादुर अस्पताल, चाचा नेहरू अस्पताल ,जग प्रवेश अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, इहबास अस्पताल,अंबेडकर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट सहित लगभग 55 विभागों से आए अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

'सभी विभाग मिल कर करें काम'
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वास्थ्य डॉ बृजेश सिंह ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियां स्वास्थ्य के लिए घातक है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग भवन वर्कशॉप अपना नोडल अधिकारी तय करें जो संबंधित क्षेत्रों में मच्छरों की रोकथाम संबंधी कार्यवाही के लिए जिम्मेदार हो.


अतिरिक्त आयुक्त डॉ बृजेश सिंह ने कहा कि पूर्वी दिल्ली की जनता के लिए स्वास्थ्य जनक परिस्थितियों का निर्माण करना केवल नगर निगम ही नहीं बल्कि अन्य विभागों का दायित्व है.


अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोमशेखर ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए जनस्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है. उन्होंने बैठक में आए सभी विभागों से पूर्वी दिल्ली नगर निगम की इस मुहिम में अपना सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details