नई दिल्ली: पूर्वी नगर निगम मुख्यालय में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का उद्देश्य पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम और उपचार के लिए विभिन्न विभागों की भागीदारी को सुनिश्चित करना था.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त (स्वास्थ्य) डॉ बृजेश सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक में 55 विभाग हुए शामिल
इस बैठक में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोमशेखर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय टांडा और डॉ अजय शर्मा के अलावा अलग-अलग विभागों जैसे दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ कैंप सोनिया विहार एवं मयूर विहार, बाढ़ एवं सिंचाई विभाग, अग्निशमन विभाग, रेलवे, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली मेट्रो, लोक निर्माण विभाग, लाल बहादुर अस्पताल, चाचा नेहरू अस्पताल ,जग प्रवेश अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, इहबास अस्पताल,अंबेडकर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट सहित लगभग 55 विभागों से आए अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.