दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

मुंबई में CST रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरा, 5 की मौत, 30 से ज्यादा घायल - condolence of modi goyal

मुंबई के CST रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

घटनास्थल की तस्वीर.

By

Published : Mar 14, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Mar 14, 2019, 10:52 PM IST

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के CST रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज गिरने की सूचना मिली है. पुलिस ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 34 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखें वीडियो.

जानकारी के मुताबिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (CST) स्टेशन को जानेवाला फुट ओवरब्रिज गिरा है. हादसे में लगभग 34 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. मरने वालों में दो महिलाएं हैं.

देखें वीडियो.

मृतकों की पहचान अपूर्वा प्रभु, रंजना तांबे और जाहिद शिराज के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक ब्रिज के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हादसा 7 बजकर 39 मिनट पर हुआ. घायलों को सेंट जार्ज अस्पताल और जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल की तस्वीर.

बता दें कि इससे पहले 3 जुलाई को मुंबई में अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हुआ था. अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ने वाली रोड ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया था. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए थे. ओवरब्रिज का एक हिस्सा अंधेरी स्टेशन के पास ट्रैक पर गिर गया था.

इस हादसे के बाद बांद्रा-गोरेगांव लोकल रेल सेवा ठप हो गई थी.

Last Updated : Mar 14, 2019, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details