दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

गोवा विधानसभा में शक्ति परीक्षण, प्रमोद सावंत साबित करेंगे बहुमत - मनोहर पर्रिकर का निधन

गोवा की बीजेपी नीत नई सरकार विधानसभा में बुधवार को बहुमत साबित करेगी. प्रमोद सावंत राज्य के नए सीएम होंगे.

प्रमोद सावंत.

By

Published : Mar 20, 2019, 1:11 AM IST

पणजी: गोवा की बीजेपी नीत नई सरकार का बुधवार को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण होगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने बुधवार को सदन में शक्ति परीक्षण करवाने के लिए कहा ताकि वह अपना बहुमत साबित कर सके.

एक अधिकारी ने बताया, ‘राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शक्ति परीक्षण सम्पन्न कराने के लिए पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया है.’

इस तटवर्ती राज्य में बीजेपी नीत सरकार ने 21 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. इनमें बीजेपी के 12 तथा सहयोगी दल गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) एवं महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के तीन -तीन तथा तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं.

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा की वास्तविक संख्या घटकर 36 रह गयी है क्योंकि मनोहर पर्रिकर एवं बीजेपी विधायक फ्रांसिस डिसूजा का निधन हो गया तथा कांग्रेस के दो विधायक सुभाष शिरोडकर एवं दयानन्द सोप्ते ने त्यागपत्र दे दिया था.

गोवा में कांग्रेस 14 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है जबकि राकांपा का भी एक विधायक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details