दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

ईरान: बाढ़ के कहर से 19 की मौत, 90 से ज्यादा घायल - ईरान में बाढ़

ईरान के कई हिस्सो में बाढ़ का कहर छाया हुआ है. इस तबाही मचाने वाली बाढ़ ने 19 लोगों की जान ले ली है और करीब 90 से ज्यादा लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया है.

ईरान में बाढ़ का कहर. (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 26, 2019, 9:13 AM IST

तेहरान: ईरान के कई प्रांतों में बाढ़ आई है. इस तबाही में अभी तक 19 लोगों की जान चली गई है, जबकि 90 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हैं. ईरान की आपातकालीन सेवाओं ने इस बात की जानकारी दी.

ईरान के कई हिस्सो में बाढ़ का कहर.

17 लोगों की मौत, 94 घायल
राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा के प्रमुख पीरहुसैन कूलीवंद ने सरकारी टेलीविजन पर हताहतों के आंकड़े साझा किये. उन्होंने बताया कि दक्षिण के शहर शिराज में 17 लोगों की जान गई, जबकि 94 लोग घायल हो गए हैं.

पढ़ें:चीन : केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 78 हुई

ईरान के 31 में से 25 प्रांतों में भीषण बाढ़
वहीं पश्चिमी प्रांत करमनशाह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के सरपोल-ए-जाहब और लोरेस्तान में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. इस संबंध में देश के आपदा प्रबंधन संगठन ने कहा कि ईरान अपने 31 में से 25 प्रांतों में भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है.

हताहतों का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं
गौरतलब है कि बाढ़ का ताजा मामला अधिकतर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम ईरान में सामने आया है, जहां 19 मार्च को पूर्वोत्तर गोलेस्तान और मजनदारन प्रांतों में आई भीषण बाढ़ के बाद इस तरह की घटना सामने आई है. इन दोनों प्रांतों में आई बाढ़ के लिए हताहतों का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details