दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

न्यूजीलैंड नरसंहार: मृतकों की संख्या 50 तक पहुंची, पांच भारतीय - brenton tarrant

क्राइस्टचर्च नरसंहार में मारे गए लोगों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. इनमें पांच भारतीय शामिल हैं. उच्चायोग ने घटना पर दुख जताते हुए मदद के लिए दो फोन नंबर भी दिए हैं जिन पर संपर्क किया जा सकता है.

फाइल फोटो.

By

Published : Mar 17, 2019, 4:57 PM IST

नई दिल्ली/क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में जुमे की नमाज के दौरान दो मस्जिदों में हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. इसमें पांच भारतीय भी शामिल हैं.

भारतीय उच्चायोग ने रविवार को इस बात की पुष्टि की कि हमले में पांच भारतीयों की मौत हुई है.

उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘अत्यंत दु:ख के साथ हम क्राइस्टचर्च में हुए भयावह आतंकवादी हमले में हमारे पांच नागरिकों की मौत की सूचना दे रहे हैं.’

मृतकों की पहचान महबूब खोखर, रमीज वोरा, आसिफ वोरा, अनसी अलीबावा तथा ओजैर कादिर के रूप में हुई है.

उच्चायोग ने बाद में एक अन्य ट्वीट में सूचना दी कि न्यूजीलैंड के आव्रजन विभाग ने क्राइस्टचर्च में हमले की जद में आए लोगों के परिजनों के लिए वीजा संबंधी प्रक्रिया तेज करने के मकसद से एक वेबसाइट (https://www.immigration.govt.nz/about-us/media-centre/news-notifications/family-members-of-mosque-incident) शुरू की है.

भारतीय मिशन ने बताया कि परिवारों की मदद के लिए क्राइस्टचर्च में एक सहायता समूह स्थापित किया गया है.

भारतीय उच्चायोग ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से रक्तदान की अपील की.

उच्चायोग ने ट्वीट में कहा, ‘रक्तदाताओं की आवश्यकता है: क्राइस्टचर्च पीड़ितों के लिए रक्तदान की आवश्यकता हो सकती है. यदि आपका रक्त समूह ए पॉजिटिव और ओ पॉजिटिव है तो कृपया अपनी नजदीकी न्यूजीलैंड ब्लड बैंक शाखा में संपर्क करें. धन्यवाद.’

क्राइस्टचर्च में जुमे की नमाज के दौरान दो मस्जिदों पर एक दक्षिणपंथी चरमपंथी ने हमला किया था जिसमें 50 लोग मारे गए.

हमले के कुछ ही देर बाद न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायुक्त संजीव कोहली ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि ‘भारतीय नागरिकता/मूल के नौ नागरिक लापता हैं’, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है.

उच्चायोग ने घटना पर दुख जताते हुए मदद के लिए दो फोन नंबर भी दिए हैं जिन पर संपर्क किया जा सकता है. ये फोन नंबर 021803899 और 021850033 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details