दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

मालवीय नगरः बिना जांच के बनाई रही थी कोरोना की फर्जी रिपोर्ट, पांच आरोपी गिरफ्तार - कोरोना रिपोर्ट फर्जीवाड़ा मालवीय नगर

दिल्ली के मालवीय नगर थाना पुलिस ने बिना जांच के कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Arrested for making fake report of Corona in Malviya Nagar
मालवीय नगर में कोरोना फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2021, 9:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच मालवीय नगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कोविड की टेस्टिंग के नाम पर लोगों की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर लोगों दी जा रही थी. पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान हिमांशु शर्मा, प्रज्ञानंद, डॉ. मनीष कुमार सिंह, सतेंदर और निखिल के रूप में की गई है. पांचों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 1 मई से दिल्ली में शुरू नहीं होगा 18+ उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन, टीके की कमी बनी वजह

पीसीआर कॉल पर मिली थी शिकायत

दरअसल मालवीय नगर थाना पुलिस टीम को शिकायत मिली थी कि अरविंदो कॉलेज मालवीय नगर उत्पत्ति लैब पर कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यह फर्जीवाड़ा बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है. सूचना मिलते ही एसएचओ युद्धवीर बढ़ाना ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर दिए गए पते पर छापेमारी की. पुलिस की जांच में शिकायत सही पाई गई जिसके बाद पुलिस ने 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

बिना जांच के बनाते थे रिपोर्ट

जांच करने पर पता चला आरोपी हिमांशु और प्रज्ञानंद लैब टेक्नीशियन हैं, जो घरों से covid के सैंपल इकट्ठा करते थे और बाद में उस सैंपल को लैब रिपोर्ट्स में एंट्री किए बिना ही डॉक्टर मनीष एप्लीकेशन साइंटिस्ट को सौंप देते थे. डॉ मनीष अपने सहयोगियों सत्येंद्र और निखिल की मदद से टेलीफोन पर हिमांशु और प्रज्ञानंद को रिपोर्ट भेजते थे. इसके बाद वह लैब के लेटर पैड पर रिपोर्ट तैयार करते थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details