नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्लम एरिया के बच्चों की पढ़ाई के लिए गाजियाबाद में बनाए गए शेल्टर में संदिग्ध हालात में आधी रात के बाद आग लग गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है.
लोगों का आरोप है कि शेल्टर वाली जगह पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं. इस शेल्टर में 2200 बच्चे पढ़ाई करते हैं जिन्हें एक संस्था मुफ्त में पढ़ाती है.
दबंगों ने लगाई आग !
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. जहां पर देर रात ग्रीन बेल्ट के किनारे बने शेल्टर होम में आग लग गई. लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर क़ाबू पाया. शेल्टर होम में रखी बच्चों की किताबें भी जलकर खाक हो गई
स्थानीय लोगों और शेल्टर होम से जुड़े बच्चों का कहना है कि शाम के समय कुछ दबंग आए थे. शेल्टर होम खाली कराने के लिए गाली-गलौच की थी. कुछ लोग शेल्टर होम पर कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए इस हरकत को अंजाम दिया गया.
चश्मदीदों ने दिए बयान
मामले में पुलिस को भी तहरीर दे दी गई है. सीओ अपर्णा गौतम का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
शेल्टर होम की तरफ से जैसी शिकायत आई है उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी. चश्मदीदों से बात की जा रही है.
शेल्टर होम से जुड़े लोगों ने का कहना है घटनास्थल से कुछ दूरी पर शराब पी रहे थे. उन्हें शक है कि शराब की कुछ बोतलों में मिट्टी का तेल था. उसी मिट्टी के तेल को छिड़क कर आग लगा दी गई.