नई दिल्ली:आजादपुर मंडी के अंदर भीषण आग लग गई, जिसके बाद मंडी में रखे फल आग में जलकर खाक हो गए. आढ़तियों का कहना है कि लगभग 50 फड़ का सेट जलकर खाक हो गया है. कई घंटे तक लगी रही भीषण आग पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने काबू पाया.
आढ़तियों का आरोप है कि सूचना देने के 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई. जिसकी वजह से आग बहुत बढ़ चुकी थी और जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक आढ़तियों का लाखों का माल जलकर खाक हो चुका था.
आजादपुर मंडी में लगी भीषण आग
दमकल विभाग पर आढ़तियों ने निकाला गुस्सा
एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयानक थी कि लाखों का माल लोगों के सामने धूं-धूं कर जल गया. लेकिन लोग कुछ भी समझ नहीं पा रहे थे कि मंडी में खरबूजा मंडी के पास आग कैसे लगी.
आजादपुर मंडी से दमकल केंद्र की दूरी ज्यादा नहीं है, बावजूद इसके दमकल को सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचने में 1 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा दिया. घटना के बाद मंडी के आढ़ती बहुत ही गुस्से में हैं कि आखिर यह आग कैसे लगी. उनका कहना है कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.