दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

जानें ओप्पो ए15 और ओप्पो ए15 एस के फीचर्स - ओप्पो ए15 एस के फीचर्स

ओप्पो ने अपने ए-सीरीज स्मार्टफोन का नया स्टोरेज वैरिएंट, ओप्पो ए15 एस को हाल ही में लॉन्च किया. यह 4जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है. ओप्पो ए15 एस के फीचर्स इस प्रकार है; 6.52 इंच का वाटरड्रॉप डिस्प्ले, हेलियो पी 35 प्रोसेसर, 4230एमएएच की बैटरी, आदि. कुछ समय पहले ओप्पो ने ए15 को भी लॉन्च किया था. ओप्पो ए15 के फीचर्स इस प्रकार है; 6.52 इंच का वॉटर ड्रॉप स्क्रीन, मीडियाटेक हेलियो P35 ऑक्टा-कोर चिपसेट, 4230एमएएच की बैटरी, आदि.

OPPO A15 and OPPO A15s, Features of  OPPO A15 and OPPO A15s
जानें ओप्पो ए15 और ओप्पो ए15 एस के फीचर्स

By

Published : Nov 6, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 2:01 PM IST

नई दिल्लीः ओप्पो ने भारत में 'ए15' स्मार्टफोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया कर दिया है, जिसकी कीमत 9,490 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का वॉटर ड्रॉप स्क्रीन है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशिया 89 फीसदी है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ओप्पो ए15 में 7.9 मिमी मोटाई और 3डी कर्व्ड बॉडी डिजाइन है, जो इसे पकड़ने के लिए आरामदायक बनाता है, जबकि 3डी कोटिंग मैट और चमकदार बनावट के साथ इसके शानदार लुक को बढ़ाता है.

ओप्पो ए15 स्मार्टफोन के फीचर्स
ओप्पो ए15 स्मार्टफोन के फीचर्स
ओप्पो ए15 स्मार्टफोन के फीचर्स
ओप्पो ए15 स्मार्टफोन के फीचर्स
ओप्पो ए15 स्मार्टफोन के फीचर्स
  • इस स्मार्टफोन में 13MP, 2MP (मैक्रो) और 2MP (डेप्थ) सेंसर का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. डिवाइस के फ्रंट में 5MP कैमरा के साथ टेलर्ड मेड फिचर है, जो एआई ब्यूटीफिकेशन के साथ प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाने के लिए विकल्प प्रदान करता है.
  • इस स्मार्टफोन में 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात और एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ 6.52-इंच वाटरड्रॉप डिस्प्ले है.
  • इसके अलावा, यह डिवाइस मीडियाटेक हेलियो P35 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है.
  • यह स्मार्टफोन कलर ओएस 7.2 पर चलता है, जो सिस्टम-वाइड डार्क मोड, थ्री-फिंगर स्क्रॉलिंग स्क्रीनशॉट, आइकन पुल-डाउन जेस्चर जैसे फीचर्स लाता है.
  • यह स्मार्टफोन 4230एमएएच की बैटरी से संचालित है.

ओप्पो ने अपने ए-सीरीज स्मार्टफोन का नया स्टोरेज वैरिएंट, ओप्पो ए15 एस लॉन्च किया है. इसकी कीमत 12,490 रुपये है.

  • यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है.
  • स्मार्टफोन में 6.52 इंच का वाटरड्रॉप डिस्प्ले है.
  • यह हेलियो पी 35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है.
  • इस डिवाइस में 13 एमपी का एआई बेस्ट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 2एमपी (डेप्थ) का सेंसर है.
  • फ्रंट में 8एमपी कैमरा है जो ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ आता है.
  • इस डिवाइस में 4,230 एमएएएच की बड़ी बैटरी है.
  • यह कलर ओएस 7.2 पर चलता है.
  • यह सिस्टम वाइड डार्क मोड, आईकन पुल-डाउन, 3 फिंगर स्क्रॉलिंग स्क्रीनशॉट जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है.

ओप्पो ए15 एस दो वाइब्रेंट कलर्स, डायनामिक ब्लैक और फैंसी व्हाइट में सभी रिटेल स्टोर्स और अमेजन पर उपलब्ध है.

कंपनी ने अपने बयान में भी यह कहा, "ओप्पो ए15 एस का नया वर्जन ग्राहकों को अधिक डेटा सेव करने और बढ़िया अनुभव देने के लिए बनाया गया है."

पढ़ेंःस्नैपचैट के डेली एक्टिव यूजर्स संख्या बढ़कर 26.5 करोड़ हई

Last Updated : Feb 6, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details