दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

किसान आंदोलन@100 : काली पट्टी बांध इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे किया जाम - संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली

किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को केएमपी एक्सप्रेसवे पर अपना विरोध जताते हुए टोल प्लाजा को फ्री कर काली पट्टी बांधकर एक्सप्रेस-वे के ऊपर बैठ गए, जिसके कारण सड़क पर दोनों ओर से आवाजाही बंद हो गई.

eastern peripheral expressway ghaziabad  farmers protest in delhi  farmers protest on delhi borders  eastern peripheral expressway bloked  100th day of farmers protest  ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर किसान आंदोलन  संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली  किसान आंदोलन का 100वां दिन
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे जाम

By

Published : Mar 6, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 6:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को केएमपी एक्सप्रेसवे पर अपना विरोध जताते हुए टोल प्लाजा को फ्री करने की घोषणा की थी, जिसके बाद गाजियाबाद जनपद के दुहाई गांव में पड़ने वाले इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर किसान पहुंचना शुरू हुए और टोल प्लाजा फ्री कर दिया.

इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे जाम

ये भी पढ़ें :AAP नवनिर्वाचित निगम पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी से की मुलाकात

इस दौरान किसान हाथों पर काली पट्टी बांधकर एक्सप्रेस-वे के ऊपर बैठ गए, जिसके कारण सड़क पर दोनों ओर से आवाजाही बंद हो गई.

एक्सप्रेस-वे पर बैठे किसान कुलदीप त्यागी ने बताया कि यह तीनों कृषि कानून किसान विरोधी है. सरकार को अगर कानून वापस लेकर एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनाती है तो आज इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की तरह हम आगे भी किसानों की ताकत का एहसास करवाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें :जवानों की फिटनेस के लिए खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 16 टीमें लेंगी भाग

वहीं कुछ किसानों का कहना है कि इस समय उनकी फसल का समय है. खेतों में सरसों और गन्ने की कटाई चल रही है, लेकिन सरकार की वजह से उन्हें कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details