नई दिल्ली/फरीदाबाद: एक मानसिक रूप से कमजोर बच्चा स्टेट क्राइम ब्रांच को स्थानीय पुलिस द्वारा सौंपा गया था. जिसके बाद स्टेट क्राइम ब्रांच और चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और लोगों से पहचान की अपील की. इसके बाद वह वीडियो इतना वायरल हुआ कि वीडियो बच्चे के परिजनों तक जा पहुंचा और बच्चे को उसके माता-पिता मिल गए. अब बच्चे को पाने के बाद उसके माता-पिता स्टेट क्राइम ब्रांच और चाइल्ड लाइन की टीम का धन्यवाद कर रहे हैं.
चाइल्ड लाइन की मुहिम लाई रंग, खोए हुए बच्चे को माता - पिता से मिलवाया - delhi hindi news
फरीदाबाद में चाइल्ड लाइन और स्टेट क्राइम ब्रांच की एक मुहिम रंग लाई है. स्टेट क्राइम टीम ने एक बच्चे को उसके माता पिता से मिलवाने के लिए सोशल मीडिया पर बच्चा का वीडियो पोस्ट किया. जिसके जरिए बिछड़े बच्चे को उसके माता-पिता मिल गए.
यह बच्चा 9 साल का है और मानसिक रूप से कमजोर है. स्टेट क्राइम ब्रांच के एएसआई अमर सिंह के मुताबिक यह बच्चा बीते शनिवार को घर से अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद इसे धौज थाना पुलिस ने चाइल्ड लाइन और स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था. जिसके बाद इस बच्चे को सीडब्ल्यूसी में रखकर उसकी पहचान के लिए उनकी तरफ से फेसबुक, व्हाट्सएप पर इस बच्चे की पहचान के लिए एक वीडियो वायरल की गई थी. यह वीडियो इतनी वायरल हुई कि इसके माता-पिता तक जा पहुंची.
बच्चे के पिता के मुताबिक वह फरीदाबाद में गाजीपुर में किराए के मकान में रहते हैं. उनका बच्चा मानसिक रूप से कमजोर है और वह खेलते-खेलते घर से बाहर चला गया और गायब हो गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी. अब स्टेट क्राइम ब्रांच और चाइल्डलाइन की टीम की मेहनत के चलते उनका बच्चा उन्हें मिल पाया है. बच्चे के पिता की मानें तो उनके मकान मालिक के मोबाइल पर उनके बच्चे का वीडियो आया था. जिसमें उसको पहचान कर सूचना देने की अपील की गई थी. जिसके बाद उन्होंने बच्चे को पहचान लिया और वे पुलिस तक पहुंचे. अब उन्हें उनका बच्चा मिल गया है. वह पुलिस का और उनकी कार्यशैली का बार-बार धन्यवाद करते हैं.
TAGGED:
faridabad latest news