नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की. इसके बाद जमकर राजनीतिक बयानबाजी भी हुई. एयर स्ट्राइक पर ईटीवी भारत ने बीएसएफ के पूर्व एडीजी पीके मिश्रा से बात की. उन्होंने कहा किएयर स्ट्राइक की सफलता के बाद भी भारतीय सेना को अलर्ट रहना चाहिए.
पूर्व बीएसएफ एडीजी ने कहा एयर स्ट्राइक सेना ने किया, इसका श्रेय लेना गलत - सेना रहे एलर्ट
एयर स्ट्राइक की सफलता के बाद भी भारतीय सेना अलर्ट. बीएसएफ समेत सेना का आधुनिकीकरण जरूरी. बीएसएफ के पूर्व एडीजी ने दिए अहम सुझाव
पी के मिश्रा
पढ़ें-'भारत का नेतृत्व आतंकवाद से निपटने में पूरी तरह सक्षम'
आधुनिक संसाधनों के सवाल पर पीके मिश्रा ने कहा कि भारत में इसकी कमी है. इसके कारण आतंकी भारत की सीमा में घुस आते हैं. सरकार को चाहिए कि बीएसएफ समेत सेना का आधुनिकीकरण किया जाए.