नई दिल्लीः पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के ऑफसेट प्रिंटिंग कंपनी के एक एंप्लॉयी ने कंपनी में ही फंदा लगा कर जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कर्ज़ को आत्महत्या की वजह बताया गया है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 45 साल के प्रवीण वर्मा के रूप में हुई है. प्रवीण सपरिवार लक्ष्मी नगर में रहते थे. वह पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ऑफसेट प्रिंटिंग कंपनी में काम करते थे. घटना के दिन भी प्रवीण रोज की तरह सुबह ऑफिस गए थे. वहीं कुछ घंटों बाद ही प्रवीण ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.