दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

बसों का पीछा कर देते थे मोबाइल चोरी को अंजाम, पुलिस ने दबोचा - mobile thief

द्वारका स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने बसों में मोबाइल चोरी करने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश मोबाइल चोरी कर ऑनलाइन साइट पर जाकर मोबाइल को सेल के लिए लगा देते थे.

आर पी मीणा, एडिशनल डीसीपी

By

Published : Jun 2, 2019, 11:49 AM IST

नई दिल्ली:द्वारका डिस्ट्रिक के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने बसों में मोबाइल चोरी करने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग में 5 से 6 लड़कें शामिल हैं जो मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

ये गैंग बसों के पीछे-पीछे चोरी की स्कूटी से पीछा करते थे और मौका देखकर बस में घुस कर मोबाइल पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे. फिर उसी चोरी के मोबाइल को ऑनलाइन साइट पर जाकर सेल के लिए लगा देते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार 3 बदमाशों से पूछताछ कर रही है और इनके साथियों के बारे में पता लगा रही है.

पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने ट्रैप लगाकर पकड़ा
एडिशनल डीसीपी द्वारका आर पी मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने बीती रात उत्तम नगर के होली चौक पर ट्रैप लगाकर तीनों को उस समय पकड़ा जब वे चोरी की स्कूटी से जा रहे थे.
एसीपी ऑपरेशन राजेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने निजाम, राकेश सहनी और रणजीत शर्मा नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों उत्तम नगर, डाबड़ी इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से चोरी की 2 स्कूटी और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details