दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

DU: मिरांडा हाउस कॉलेज बना छात्राओं की पहली पसंद - hindu college

दिल्ली विश्वविद्यालय नें पहली कट ऑफ जारी करने के कुछ दिन के अंदर ही एडमिशन खत्म हो गए हैं.ज्यादातर छात्रों ने पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में रुची दिखाई है.

कॉलेज की प्रिंसिपल से खास बातचीत

By

Published : Jul 4, 2019, 2:34 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 9:24 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कट ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन खत्म हो गए हैं. पहली कट ऑफ लिस्ट के तहत दाखिला लेने वाले ज्यादातर छात्रों का रुझान पॉलिटिकल साइंस की ओर देखने को मिल रहा है. शायद यही वजह रही कि पहली कट ऑफ में ही पॉलिटिकल सांइस ऑनर्स और बीए प्रोग्राम कांबिनेशन में कई टॉप कॉलेजों में दाखिले के लिए निर्धारित सीटें भी भर चुकी है.

कॉलेज की प्रिंसिपल से खास बातचीत

पहली कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक 23,266 छात्रों ने एडमिशन लिया है. जबकि 89 छात्रों ने आवेदन कैंसिल किया है. बता दें कि डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम में करीब 62,500 सीट ही उपलब्ध हैं.

मिरांडा हाउस कॉलेज है पहली पसंद
मिरांडा हाउस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर विजयलक्ष्मी नंदा ने बताया कि मिरांडा हाउस कॉलेज में 1165 सीटें हैं जिन पर 1145 एडमिशन हुए हैं. उन्होंने बताया कि पहली कट ऑफ लिस्ट में ही जनरल के लिए पॉलीटिकल साइंस, इंग्लिश, ऑनर्स भर चुकी है और अब इन कोर्स में कटऑफ जारी नहीं होगी. इस बार छात्राओं का बीए प्रोग्राम और पॉलिटिकल साइंस में रुझान देखने को मिल रहा है.

इन कोर्सेस में जारी होगी दूसरी लिस्ट
प्रोफ़ेसर नंदा ने बताया कि इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, फिलॉसफी, जियोग्राफी सहित साइंस के कुछ ऑनर्स पाठ्यक्रम और बीए प्रोग्राम के कुछ कंबीनेशन में दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी हो सकती है.

तो ये है हाई कट ऑफ का कारण !
ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रोफेसर नंदा ने बताया कि सीबीएसई के रिजल्ट और दूसरे बोर्ड के छात्रों के अच्छे नंबर आए हैं. यही कारण है कि कॉलेजों की कट ऑफ हाई है.
उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत की ओर से भी बड़ी तादाद में छात्र एडमिशन लेने के लिए आ रहे हैं. वहीं जिस तरह से विश्वविद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ रही है उसी हिसाब से कॉलेजों में इंतज़ाम करने की भी चुनौती होगी. उन्होंने विश्वविद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर बनाने की भी बात कही.


जानिए किस कॉलेज में कितने एडमिशन हुए

  • मिरांडा हाउस कॉलेज : 1145
  • किरोड़ीमल कॉलेज : 1105
  • ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज : 1059
  • लेडी श्री राम कॉलेज फ़ॉर वीमेन : 1046
  • हिन्दू कॉलेज : 993
  • गार्गी कॉलेज 899
  • पहली कट ऑफ में सबसे कम एडमिशन
  • श्याम लाल कॉलेज इवनिंग : 6
  • ऑरोबिंदो कॉलेज इवनिंग : 34
  • मोतीलाल नेहरू कॉलेज इवनिंग : 54
Last Updated : Jul 4, 2019, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details