नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अवैध रूप से बने मकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने ग्रीन वैली कॉलोनी के पांच निर्माणाधीन भवनों को ध्वस्त कर दिया है.
अवैध रूप से बने थे मकान
ये सभी कॉलोनी अवैध रूप से बनाई गईं थी. इनके नक्शों को प्राधिकरण से पास भी नहीं कराया गया था. इस संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 20 से भी ज्यादा मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है.