दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

पिछली बार से लिया सबक! GDA ने अवैध मकानों पर चलाया बुलडोजर

मानसून के मद्देनजर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध रुप से बने मकानों को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया है. इस दौरान प्राधिकरण ने 20 मकानों को ध्वस्त कर दिया है.

By

Published : Jul 4, 2019, 9:14 AM IST

अवैध बैंकट हॉल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अवैध रूप से बने मकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने ग्रीन वैली कॉलोनी के पांच निर्माणाधीन भवनों को ध्वस्त कर दिया है.

GDA ने अवैध मकानों पर चलाया बुलडोजर

अवैध रूप से बने थे मकान
ये सभी कॉलोनी अवैध रूप से बनाई गईं थी. इनके नक्शों को प्राधिकरण से पास भी नहीं कराया गया था. इस संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 20 से भी ज्यादा मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है.

मानसून के कारण लिया फैसला
पिछले मानसून के मौसम में गाजियाबाद में 10 से भी ज्यादा मकान गिरने के मामले सामने आए थे. जिससे जीडीए की काफी बदनामी हुई थी.

इसलिए पिछले साल की घटनाओं से सबक लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मानसून से पहले ही अवैध रूप से निर्मित मकानों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई करने का अभियान चलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details