दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

माउंट एवरेस्ट फतह कर घर लौटे सागर कसाना को DM ने किया सम्मानित, कहा- आप पर पूरे देश को गर्व - congratulates

गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितू माहेश्वरी ने अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही सागर कसाना को माउंट एवरेस्ट फतह करने की बधाई दी. उन्होंने कहा पूरे देश को उन पर नाज है. कसाना विदेशों की सबसे ऊंची चोटियों पर भी फतह हासिल कर चुके हैं.

एवरेस्ट फतह करने पर दी बधाई

By

Published : Jun 14, 2019, 7:42 AM IST

गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जिलाधिकारी रितू माहेश्वरी ने अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही सागर कसाना को माउंट एवरेस्ट फतह करने पर बधाई दी .


पूरे देश को है कसाना पर नाज

इस मौके पर डीएम ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड करके कहा कि सागर कसाना ने इससे पहले भी अफ्रीका और रूस की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराकर हमारे गाजियाबाद के अलावा प्रदेश और देश को भी गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि सागर कसाना आप इसी तरह आगे बढ़ते रहो. देश का नाम रोशन करते रहो. हम सब को आप पर नाज है. उन्होंने कहा कि सागर कसाना ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. उन्हें मेरी तरफ से और पूरे जिले की तरफ से बहुत-बहुत बधाई.

एवरेस्ट फतह करने पर DM ने सागर कसाना ने दी बधाई


विदेशों की सबसे ऊंची चोटियों पर भी हासिल की फतह

आपको बता दें कि सागर कसाना इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश, लेह लद्दाख, पहलगाम, अरुणाचल प्रदेश के अलावा यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलबर्श (रूस) और अफ्रीका खंड की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर भी फतह हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा सागर कसाना ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर सफाई अभियान चलाकर पर्वतारोहीयों को स्वच्छता का संदेश भी दिया. सागर कसाना नगर निगम गाजियाबाद के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details