नई दिल्ली: कोरोना महामारी के इस मुश्किल वक़्त में जहां पुलिस डयूटी को सख्ती से अंजाम दे रही है. वहीं, दूसरी तरफ दिल की पुलिस बनकर लगातार लोगों की मदद भी कर रही है. ऐसा ही कुछ निहाल विहार में देखने को मिल. यहां पुलिस ने ओल्ड एज होम में जाकर 60 सीनियर सिटीजनों को राशन, सैनिटाइजर और मास्क बांटा.
ये भी पढ़ेंःभयावह मंजर! एक साथ दर्जनों चिताओं में लगाई जा रही आग, शवों से पटा श्मशान