दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

भारत बंद के दौरान ATM चोरी करने आए मेवाती गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार - Mewati gang arrested in bharat band

एटीएम से रुपए चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मेवात से दिल्ली आने वाले मेवाती गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

delhi-police-arrested-mewati-gang-robbers
ATM चोरी करने आया मेवाती गैंग गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2020, 12:32 PM IST

नई दिल्ली:भारत बंद के दिन एटीएम से रुपए चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मेवात से दिल्ली आने वाले मेवाती गैंग के 3 सदस्यों को स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1 लाख 80 हजार रूपए, हथियार और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई.

डीसीपी संतोष कुमार मीणा से मिली जानकारी के अनुसार यह गैंग केवल यही सोचकर हरियाणा के मेवात से चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली में दाखिल हुआ था कि भारत बंद के दिन पुलिस बॉर्डर पर व्यस्त होगी और यह एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल जाएंगे.

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

वहीं बॉर्डर से लेकर इलाकों तक तैनात पुलिस को इनके बारे में इंफॉर्मेशन मिल गई और फिर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने ट्रैप लगाकर इन्हें धर दबोचा. अब पुलिस टीम इनसे आगे की पूछताछ कर रही है. जिससे यह खुलासा हो सके कि इन्होंने और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है और इन पर कितने मामले चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details