नई दिल्ली:भारत बंद के दिन एटीएम से रुपए चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मेवात से दिल्ली आने वाले मेवाती गैंग के 3 सदस्यों को स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1 लाख 80 हजार रूपए, हथियार और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा से मिली जानकारी के अनुसार यह गैंग केवल यही सोचकर हरियाणा के मेवात से चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली में दाखिल हुआ था कि भारत बंद के दिन पुलिस बॉर्डर पर व्यस्त होगी और यह एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल जाएंगे.