नई दिल्ली:बाबा हरिदास नगर पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई. गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान विपुल ठाकुर के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के न्यू रोशनपुरा एक्सटेंशन का रहने वाला है.
बाबा हरिदास नगर पुलिस की गिरफ्त में आया ऑटो लिफ्टर - Baba Haridas Nagar police station
दिल्ली में लगातार चोरी का वारदातें सामने आ रही हैं. जिसके देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच बाबा हरिदास नगर इलाके में पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है.
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ढिंचाऊं एन्क्लेव के जल बोर्ड पाइप लाइन के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्होंने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक को चेकिंग के लिए रोका. जांच में पुलिस को पता लगा कि बाइक नांगलोई थाना इलाके से चोरी की गई है.
जिसके बाद बाबा हरिदास नगर थाने में मामला दर्ज करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, इस पर छावला थाने में भी एक्साइज एक्ट का एक मामला दर्ज है. जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.