नई दिल्ली: मेट्रो में यात्रियों के मोबाइल पर हाथ साफ करने वाले दो बेहद प्रोफेशनल चोरों को दिल्ली पुलिस मेट्रो यूनिट की स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए इन चोरों की पहचान राजकुमार उर्फ कालू और अफजल उर्फ तोतला के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन भी बरामद किए.
चोरी को लेकर गठित पुलिस टीम ने किया खुलासा
दिल्ली मेट्रो के डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार मेट्रो में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आईएनए मेट्रो पुलिस स्टेशन के एसएचओ और मेट्रो पुलिस के स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार की निगरानी में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने मेट्रो में हुई चोरी की वारदातों का बारीकियों से विश्लेषण करते हुए कुछ अहम सुराग जुटाए.
दिल्ली मेट्रो पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, 15 मोबाइल फोन बरामद - दिल्ली मेट्रो पुलिस
दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट की स्पेशल स्टाफ फोर्स ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए है.
इसी दौरान एक खुफिया जानकारी पर टीम ने मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैप लगाकर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से पुलिस ने चोरी के 7 मोबाइल फोन बरामद किए. वहीं इसके निशानदेही पर पुलिस ने इसके साथी को भी महरौली इलाके में रेड डालकर गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से चोरी के 8 मोबाइल बरामद हुए.
पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार आरोपी राजकुमार पर पहले से ही 8 मामले दर्ज हैं. वही दूसरे आरोपी अफजल की पर भी कई मामले दाखिल हैं. फिलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है किन के साथ और कौन-कौन शामिल हैं.