दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

Red-Yellow-Green कैटेगरी के आधार पर किए जाएंगे शहर के नाले साफ - कैटेगरी के आधार साफ किए जाएंगे नाले

दिल्ली में बीते दिन हुई बारिश से साहिबाबाद के रेलवे अंडरपास पर जलभराव होने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत ने इलाके की इस जलभराव की समस्या को प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद नगर निगम रेड, यलो और ग्रीन कैटेगरी निश्चित कर समस्या के समाधान में जुट गया.

delhi city drains cleaning in category
जलभराव की स्थिति का लिया जाएजा

By

Published : May 22, 2021, 8:38 AM IST

Updated : May 22, 2021, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीते दिन हुई बारिश से साहिबाबाद में रेलवे अंडरपास में भयंकर जलभराव हो गया है, जिसके बाद वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव इतना है कि चार पहिया वाहनों के आधे से ज्यादा टायर डूब रहे हैं, जिसकी वजह से कई लोग यहां फंस गए हैं.

नगर निगम और सरकारी विभागों ने दावा किया था कि सभी नालों की सफाई करवा ली गई है. दूसरी ओर वसुंधरा इलाके से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं. ईटीवी भारत ने इलाके की जलभराव की समस्या को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद नगर निगम हरकत में आया और समस्या के समाधान में जुट गया.

जलभराव की स्थिति का लिया जायजा

शुक्रवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने ऐसे स्थान जहां पर जलभराव की स्थिति रहती है उनका जायजा लिया, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक, शहर के 73 स्थान हैं, जहां जलभराव की स्थिति रहती है. इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया और इसके हल के लिए स्थान चयनित किया गया.

साथ ही यह निश्चित करने का प्रयास किया गया कि जलभराव का पानी किस दिशा में छोड़ा जाना चाहिए ताकि अन्य स्थान में रह रहे निवासियों को असुविधा न हो, जिसके लिए टेक्निकल अधिकारियों के जरिए योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:मंगोलपुरी इलाके में युवक पर चाकू और गोलियों से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कैटेगरी बनाकर साफ किए जाएंगे नाले

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के नालों को दो भाग में बाट कर साफ कराया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण में मेन ड्रेन के क्रम में बड़े नालों को शामिल किया जाएगा और सेकेंडरी ड्रेन और थर्ड ड्रेन क्रम में छोटे नाले को शामिल किया जाएगा. नालों को विभाजित करने के बाद पुनः कैटेगरी बनाकर साफ किया जाएगा, जिसमें रेड, यलो और ग्रीन कैटेगरी निश्चित की गई है.

रेड कैटेगरी

रेड कैटेगरी के आधार पर जो नाले बहुत ही ज्यादा भरे हुए हैं, जिनको साफ करने के लिए निगम को ठेकेदार की आवश्यकता होगी उसे ठेकेदारों के माध्यम से साफ कराए जाएगा, जिसके लिए टेंडर किए जा चुके हैं.

यलो कैटेगरी
जिन नालों में बहुत अधिक कार्य नहीं है और जिसे आसानी से उपकरणों के माध्यम से साफ किया जा सकता है, उनको गाजियाबाद नगर निगम की उपकरणों के माध्यम से टीम के जरिए साफ कराया जाएगा.

ग्रीन कैटेगरी
ग्रीन कैटेगरी में वह नाले लिए जाएंगे जिनको स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत साफ किया जा चुका है और उसके उपरांत भी यदि कुछ गंदगी बकाया रह गई है तो उसको साफ किया जाएगा.

Last Updated : May 22, 2021, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details