नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीते दिन हुई बारिश से साहिबाबाद में रेलवे अंडरपास में भयंकर जलभराव हो गया है, जिसके बाद वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव इतना है कि चार पहिया वाहनों के आधे से ज्यादा टायर डूब रहे हैं, जिसकी वजह से कई लोग यहां फंस गए हैं.
नगर निगम और सरकारी विभागों ने दावा किया था कि सभी नालों की सफाई करवा ली गई है. दूसरी ओर वसुंधरा इलाके से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं. ईटीवी भारत ने इलाके की जलभराव की समस्या को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद नगर निगम हरकत में आया और समस्या के समाधान में जुट गया.
जलभराव की स्थिति का लिया जायजा
शुक्रवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने ऐसे स्थान जहां पर जलभराव की स्थिति रहती है उनका जायजा लिया, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक, शहर के 73 स्थान हैं, जहां जलभराव की स्थिति रहती है. इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया और इसके हल के लिए स्थान चयनित किया गया.
साथ ही यह निश्चित करने का प्रयास किया गया कि जलभराव का पानी किस दिशा में छोड़ा जाना चाहिए ताकि अन्य स्थान में रह रहे निवासियों को असुविधा न हो, जिसके लिए टेक्निकल अधिकारियों के जरिए योजना बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:मंगोलपुरी इलाके में युवक पर चाकू और गोलियों से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती