दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

रागिनी के माध्यम से दिल्ली बीजेपी किसानों को करेगी जागरुक, शुरू हुई मुहिम - दिल्ली न्यूज़

नए कृषि कानून को लेकर दिल्ली बीजेपी रागिनी के माध्यम से किसानों को जागरुक करनेगी. मंगलवार को इसे लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

BJP DELHI
बीजेपी दिल्ली

By

Published : Oct 14, 2020, 9:21 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें रागिनी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए सभी कार्यों को बताया गया. बता दें कि दिल्ली बीजेपी रागिनी के माध्यम से अब किसानों को नए कृषि कानून को लेकर जागरुक करेगी.



'किसानों को सही मायनों में आजादी मिली है'

साथ ही साथ नए कृषि कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी प्रकट किया गया. इस अवसर पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पीएम मोदी ने किसान के दर्द को समझा और 2014 में प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने संकल्प लिया कि वह किसानों की आय को दोगुना करने का काम करेंगे. ये इसी संकल्प को पूरा करेगा. किसान बिल पारित होने के बाद किसानों को सही मायनों में आजादी मिली है. वैसे तो देश को आजाद हुए 74 साल हो गए थे, लेकिन किसानों को अब नए कानून से असल में आजादी मिली है. अब वह अपनी फसलों को अपनी मर्जी से सही कीमतों पर कहीं भी बेच सकेंगे.



आदेश गुप्ता का सम्मान

कुल मिलाकर देखा जाए तो अब दिल्ली भाजपा रागिनी के माध्यम से लोगों को किसान बिल के फायदे के बारे बताएगी. इस पूरी मुहिम की शुरुआत दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से हो गई है. बता दें इस कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक अजय महावर और दिल्ली भाजपा के कई बड़े नेता सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिल्ली के किसान भी सम्मिलित हुए. जिन्होंने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details