नई दिल्ली: 2 जी घोटाले मामले के आरोपियों को बरी करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सीबीआई ने जल्द सुनवाई करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने ए राजा समेत इस मामले के सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने सभी आरोपियों को 30 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि इस मामले का राष्ट्रीय महत्व है और इसके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभाव पड़ सकता है.