दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस ने संविधान की दुहाई दी, कहा- गोवा में सरकार बनाने का मौका दें राज्यपाल - pramod sawant

गोवा में कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा. अरुणाचल और मणिपुर के हवाले से राज्यपाल के पद का दुरुपयोग रोकने की अपील. कांग्रेस का दावा- अल्पमत में है बीजेपी.

गुलाम नबी आजाद

By

Published : Mar 18, 2019, 9:11 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:13 PM IST

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के तुरंत बाद भाजपा और कांग्रेससरकार बनाने की कवायद में जुटगई हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि, कांग्रेस ने संविधान की दुहाई दी है. पार्टी ने दावा किया है कि कांग्रेस के पास बीजेपी से ज्यादा विधायकों का समर्थन है.

पर्रिकर के निधन के बादकांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने निधन पर शोक जताया.

इसके बादआजाद ने कहा कि 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 14 विधायक निर्वाचित हुए हैं.उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास वर्तमान में 11 विधायकहैं.

गुलाम नबी आजाद

आजाद ने अन्य दलों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास सरकार गठन के लिए बहुमत है. बता दें कि गोवा में महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (MGP) और गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के तीन-तीन, राष्ट्रवादी कॉन्फ्रेंस पार्टी (NCP) के एक विधायक हैं.तीन निर्दलीय विधायक भी हैं. इसके अलावा एक विधानसभा स्पीकर भी है.

कांग्रेस ने अरुणाचल और मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी राज्यपाल के पद कादुरुपयोग करती रही है. उन्होंने कहा किराज्यपाल के पद का दुरुपयोग करते हुए गोवा में भी मनोहर पर्रिकर की अगुआई में भाजपा की सरकार बनाई गई थी.

पढ़ें-प्रमोद सावंत गोवा के नए मुख्यमंत्री बनेंगेः सूत्र

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गोवा में बिना राज्यपाल के सहयोग के भाजपा दोबारा सरकार नहीं बना सकती. उन्होंने मीडिया और देश का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र बहाल होना चाहिए. जिसके पास बहुमत हो उसकी सरकार बननी चाहिए.

राज्यपाल के पद को जज की कुर्सी करार दिया.उन्होंने कहा किआर्टिफिशीयल बहुमत से सरकार नहीं बननी चाहिए.

आजाद ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से आग्रह किया कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए.

Last Updated : Mar 19, 2019, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details