पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के तुरंत बाद भाजपा और कांग्रेससरकार बनाने की कवायद में जुटगई हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि, कांग्रेस ने संविधान की दुहाई दी है. पार्टी ने दावा किया है कि कांग्रेस के पास बीजेपी से ज्यादा विधायकों का समर्थन है.
पर्रिकर के निधन के बादकांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने निधन पर शोक जताया.
इसके बादआजाद ने कहा कि 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 14 विधायक निर्वाचित हुए हैं.उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास वर्तमान में 11 विधायकहैं.
आजाद ने अन्य दलों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास सरकार गठन के लिए बहुमत है. बता दें कि गोवा में महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (MGP) और गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के तीन-तीन, राष्ट्रवादी कॉन्फ्रेंस पार्टी (NCP) के एक विधायक हैं.तीन निर्दलीय विधायक भी हैं. इसके अलावा एक विधानसभा स्पीकर भी है.