दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

दिल्ली: कांग्रेस के 40 स्टार कैम्पेनर्स की सूची जारी, अजय माकन का नाम गायब - congress party election campaign

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के लिए 40 स्टार कैम्पेनर्स की सूची जारी की. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी इसमें शीर्ष पर हैं. शीला दीक्षित के साथ-साथ दिल्ली प्रदेश के दो कार्यकारी अध्यक्ष भी इस सूची में हैं, लेकिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन इस सूची में नहीं है.

दिल्ली: कांग्रेस के 40 स्टार कैम्पेनर्स की सूची जारी

By

Published : Apr 29, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: 40 स्टार कैम्पेनर्स की सूची में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी क्रमशः शीर्ष पर हैं. उसके बाद, गुलाब नबी आजाद, फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह, फिर अहमद पटेल और आठवें नंबर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का नाम है, फिर उनके बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको हैं.

दिल्ली: कांग्रेस के 40 स्टार कैम्पेनर्स की सूची जारी

इस सूची में 28वें नंबर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ और 31वें नंबर पर कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव का नाम है. 29वें और 30वें नंबर पर राजकुमार चौहान और सुभाष चोपड़ा का नाम है. लेकिन पूर्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन का नाम इस सूची में नहीं है.

कैम्पेनर्स की सूची में नाम
दो कार्यकारी अध्यक्षों का नाम तो है, लेकिन तीसरे कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का नाम भी इस सूची में नहीं है. हो सकता है कि चूंकि अजय माकन नई दिल्ली से और राजेश लिलोठिया उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए उनका नाम सूची में नहीं हो, लेकिन फिर सवाल उठता है कि शीला दीक्षित भी तो उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रही हैं.

बताते चलें कि 40 लोग की इस सूची में, हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा का नाम 21वें नंबर पर है, वही कृष्णा तीरथ का नाम 36वें नंबर पर है. शर्मिष्ठा मुखर्जी को इस सूची में 39वें नंबर पर जगह मिली है, वहीं 40वें नंबर पर हैं, कांग्रेस पार्टी की तेजतर्रार प्रवक्ता रागिनी नायक.

अजय माकन का नाम सूची से गायब
गौरतलब है कि बीते दिनों गठबंधन के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से अजय माकन की नाराजगी सामने आई थी. उन्होंने खुलकर इसे लेकर बयान भी दिया था और अब उनका नाम इस सूची से गायब है. इस सूची में 40वें स्थान पर जिस शर्मिष्ठा मुखर्जी को जगह मिली है, उनकी भी प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से नाराजगी सामने आई थी और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख से इस्तीफा भी दे दिया था.

Last Updated : Apr 29, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details