कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री पर रोजगार, कृषि एवं आर्थिक संकट और भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों पर जवाब देने में विफल रहने और बाद में सुरक्षा बलों की वीरता एवं बहादुरी का श्रेय लेने के “आदतन अपराधी” होने का भी आरोप लगाया.
सुरजेवाला ने कहा कि नौकरी, कृषि संकट, आर्थिक सूचकांकों में मंदी जैसे मुद्दों पर बात करने में “शून्य हासिल करने के बाद” वह “हमारे जवानों की बहादुरी का राजनीतिकरण कर रहे हैं.”
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वंशवाद की राजनीति पर लिखे अपने ब्लॉग से कांग्रेस पर निशाना साधा था. उनका कहना था कि कांग्रेस वंशवाद की राजनीति करती है.