कन्नूर: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भाजपा-कांग्रेस को एक ही जैसी पार्टियां करार दिया है. उन्होंने दोनों की नीतियां भी एक जैसी होने की बात कही. विजयन ने कहा कि पिछले पांच साल किसी बुरे सपने की तरह रहे हैं.
शुक्रवार को कम्युनिस्ट नेता ए के गोपालन की 42 वीं पुण्यतिथि की दौरान विजयन ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए-2) से हताश होकर बीजेपी को वोट दिया, लेकिन पिछले 5 साल में जो हुआ वो लोगों के लिए एक बुरे सपने की तरह है.