नई दिल्ली: अभिषेक सिंघवी की अगुआई में कांग्रेस का एक दल चुनाव आयोग पहुंचा. इस दल ने नमो टीवी और इरोज नाउ पर प्रसारित हो रही एक वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
मीडिया से बात करते अभिषेक सिंघवी इसके अलावा कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग से भाजपा नेताओं द्वारा चुनावी रैलियों में बालाकोट पर दिए जा रहे बयानों को लेकर शिकायत की और आयोग से सख्त कारवाई की मांग की है.
मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि कोई भी नेता अगर इस तरह की बयानबाजी करता है या आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो आयोग उस पर कारवाई करें.
पढ़ें- NaMo टीवी पर चुनाव आयोग की सख्ती, कंटेट हटाने का निर्देश
उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं की रैली का एक दिन कम कर दिया जाए. यदि कोई नेता यह गलती दोबारा करे तो आयोग को एक दिन और कम कर देना चाहिए.