दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी - security forces

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 17, 2019, 10:43 PM IST

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी और भारतीय सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए रविवार शाम 6.30 बजे गोलीबारी की.'

उन्होंने कहा, 'राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में मोर्टार दागे गए और भारी गोलीबारी की गई. भारतीय जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की.'

पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आंतकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर किये गए हवाई हमले के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा है.

गौरतलब है कि इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार नागरिकों की मौत हो चुकी है. दर्जनों गांवों को निशाना बनाकर की गई संघर्ष विराम की 100 से ज्यादा इन घटनाओं में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details