नई दिल्ली:कनॉट प्लेस इनर सर्किल में नो व्हीकल जोन को लेकर व्यापारी वर्ग ने विरोध प्रदर्शन किया है. नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के व्यापारियों ने एनडीएमसी की नो व्हीकल जोन को लेकर नाराजगी जताई है. व्यापारियों का स्पष्ट रूप से कहना है की कनॉट प्लेस को नो व्हीकल जोन में बदलने की कोई जरूरत नहीं है.
व्यापारियों ने कहा कि यहां पर 15 फीट का अंडरकवर वाकिंग डिस्टेंस है उसके साथ 20 फीट का अलग से वाकिंग डिस्टेंस अवेलेबल है. उसके बावजूद भी एनडीएमसी को लगा कि मार्केट में चलने की जगह नहीं है इसलिए वो लोग नो व्हीकल जोन कर रहे हैं. जहां तक गाड़ियों की पार्किंग की बात है तो उसमे भी कोई समस्या नहीं है. इनर सर्किल में 3700 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है.