नई दिल्ली: हरियाणा की डांसर-कलाकार सपना चौधरी पर बीजेपी से बलिया के बैरिया क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
अपने बयान में सुरेंद्र सिंह ने कहा 'अच्छी बात है. भई अपने राहुल जी भी अपने कुल परंपरा को आगे बढ़ाएं...' उन्होंने कहा 'उनकी माता जी भी इटली में इसी पेशे से थी, और आज सपना को भी उन्होंने अपना बना लिया.'
सुरेंद्र सिंह ने कहा 'मैं तो धन्यवाद दूंगा राहुल जी को, जैसे आपके पिताजी ने सोनिया जी को अपना बना लिया. आप भी आज भारत की राजनीति में सपना को अपना बना कर राजनीति की नई पारी की शुरुआत करें. इसके लिए साधुवाद.'
उन्होंने कहा 'भारत की जनता कभी भी नर्तकी को देश चलाने की इजाजत नहीं देती. इसलिए देश चलाने की इजाजत तो मोदी जी जैसे चरित्रवान और ईमानदार नेता के हाथों में होगा. नर्तकी के आने से भारत की राजनीति पर फर्क पड़ने वाला नहीं है.'