नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियां देश भर में अलग अलग राजनीतिक दलों से तालमेल बैठाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
बीजेपी ने केरल में भारतीय धर्म जन सेना और केरल कामराज कांग्रेस से गठबंधन किया है.
मुरलीधर प्रेस वार्ता भारतीय धर्म जन सेना और केरल कामराज कांग्रेस के साथ इस गठबंधन का एलान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने एक प्रेस कॉनफेरेन्स के दौरान किया साथ ही उन्होंने दावा किया कि केरल में बीजेपी लगातार मज़बूत हो रही है.
पढ़ें-केजरीवाल यू-टर्न वाले नेता, कैसे कर लें AAP से गठबंधन: कांग्रेस
राव ने कहा कि केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 14 पर बीजेपी जबकि 5 सीटों पर भारतीय धर्म सेना और 1 सीट पर केरल कामराज कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति इन 14 सीटों पर प्रतियाशों के नाम पर मंथन कर रही है जल्द ही उनके नाम सामने आएंगे, मुरलीधर ने कहा कि बीजेपी ने भारतीय धर्म जन सेना के साथ मिलकर केरल में विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसके अलावा भाजपा का कुछ और छोटा छोटी पार्टियों से गठबंधन है.