नई दिल्ली: दुनिया भर में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इसी क्रम में साउथ एमसीडी ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ पूरे उत्साह में योग किया. सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.
भाजपा नेताओं ने बच्चों के साथ किया योग
भाजपा नेताओं ने की सराहना
सांसद प्रवेश सिंह साहिब सिंह वर्मा ने यहां बच्चों को योग में कुशल बनाने के लिए निगम की सराहना की. उन्होंने कहा कि योग के चलते इंसान रोग और तनावमुक्त रहता है. इससे शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही स्वस्थ शरीर के साथ देश भी स्वस्थ रहता है.
मनोज तिवारी ने भी यहां बच्चों के कुशल योग प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये देखकर खुशी मिलती है कि भारत की हजारों साल पुरानी परंपरा को पूरे देश ने अपनाया है.
साउथ MCD ने कराया कार्यक्रम का आयोजन
मेयर सुनीता कांगड़ा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि योग ही हमारी जीवन शैली में परिवर्तन ला सकता है. उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम हमारी 50 हजार साल पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए कदम है.
जानकारी के मुताबिक साउथ एमसीडी के शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें निगम के अधीन चारों जोन के बच्चों ने हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर नरेंद्र चावला, नेता सदन कमलजीत सहरावत, शिक्षा समिति की अध्यक्षा नंदिनी शर्मा जैसे तमाम नेता मौजूद रहे.