दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

विधानसभा चुनाव : अरुणाचल और सिक्किम के लिए 18 BJP उम्मीदवारों की सूची जारी - sikkim

भारतीय जनता पार्टी ने अपने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 21, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Mar 21, 2019, 4:14 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची में अरुणाचल के छह और सिक्किम के 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

बता दें कि इससे पहले बीजेपी अरुणाचल की 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. अरुणाचल में कुल 60 सीटें हैं. ऐसे में पार्टी ने सभी उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.

भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची.

अरुणाचल प्रदेश में पूर्वविधायक कृपा बाबू को ईटानगर से और मरियंग गेकू से एनोंग परमे को टिकट दी गई है. वहीं, सिक्किम की राजधानी गंगटोक से वाईटी लेपचा को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को मुक्तो सीट से उतारा गया है. अरुणाचल और सिक्किम में आगामी 11 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे. मतदान लोकसभा चुनाव के साथ ही कराए जाएंगे.

दोनों राज्यों में तीन लोकसभा सीटों पर भी मतदान कराए जाने हैं. अरुणाचल में दो लोकसभा सीटें हैं, जबकि सिक्किम में एक लोकसभा सीट है.

बीजेपी ने गत 17 मार्च को 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में 123 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

यह सीट चीन की सीमा पर स्थित खांडू के पैतृक तवांग जिले में स्थित है. खांडू के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के निधन के कारण अप्रैल 2011 में उपचुनाव कराना पड़ा था.

2004 से ही मुक्तो सीट का इतिहास रहा है कि यहां के सभी विधायक निर्विरोध जीतते आए हैं. दिसंबर, 2016 से राज्य में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कर रहे खांडू 2014 में निर्विरोध जीते थे. 2011 के उपचुनाव में भी उन्हें कोई चुनौती नहीं मिली थी.

Last Updated : Mar 21, 2019, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details