नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची में अरुणाचल के छह और सिक्किम के 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी अरुणाचल की 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. अरुणाचल में कुल 60 सीटें हैं. ऐसे में पार्टी ने सभी उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
अरुणाचल प्रदेश में पूर्वविधायक कृपा बाबू को ईटानगर से और मरियंग गेकू से एनोंग परमे को टिकट दी गई है. वहीं, सिक्किम की राजधानी गंगटोक से वाईटी लेपचा को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को मुक्तो सीट से उतारा गया है. अरुणाचल और सिक्किम में आगामी 11 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे. मतदान लोकसभा चुनाव के साथ ही कराए जाएंगे.