नई दिल्ली: किसानों के समर्थन में किसान संगठन और विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया है लेकिन दिल्ली में भारत बंद का कोई खास असर दिखाई नहीं दिया. बाजारों में रोज़मर्रा की तरह व्यापारिक गतिविधियां चालू रहीं.
दिल्ली के सभी थोक बाज़ारों एवं रिटेल मार्केटों में अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से कारोबार हो रहा है. व्यापारियों के शीर्ष संगठन कनफेडेरशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कल व्यापारियों द्वारा आज के भारत बंद में शामिल न होने की घोषणा की थी. वहीं दूसरी ओर देश के ट्रांसपोर्ट सेक्टर के सबसे बड़े संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ऐटवा) ने भी दिल्ली सहित देश भर के ट्रांसपोर्ट सेक्टर के भारत बंद में शामिल न होने की घोषणा की थी. जिसके फलस्वरूप आज दिल्ली सहित देश भर में व्यापारिक और ट्रांसपोर्ट गतिविधियां चालू रहीं है.
सामान्य रुप से हुईं व्यापारिक गतिविधियां
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की दिल्ली में लगभग10 लाख से अधिक एवं देश भर में 7 करोड़ से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले एवं कारोबार हुआ. साथ ही सभी व्यापारिक एवं ट्रांसपोर्ट गतिविधियां और दिनों की तरह ही हुईं.