दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

बैंक लुटेरों के साथ ग्रेटर नोएडा पुलिस की मुठभेड़, हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार - Greater noida police encounter

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में एक लुटेरा बदमाश घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से बैंक से लूटे गए 41430 रुपये और 20000 रुपये के नकली नोट, अवैध शस्त्र, व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

Bank robber injured in police encounter in Greater Noida
Accused

By

Published : Oct 22, 2020, 12:33 PM IST

नई दिल्ली ग्रेटर/नोएडा:6 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में बैंक में लूट करने वाले एक बदमाश की ग्रेटर नोएडा पुलिस से मुठभेड़ हुई. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, पुलिस ने घायल बदमाश के पास से बैंक से लूटे गए 41430 रुपये नकदी के साथ ही 20 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं.

हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद

पकड़े गए बदमाश ने पुलिस को बताया कि बैंक लूट के कुछ पैसे नोएडा सेक्टर 18 स्थित एक बैंक में जमा किए गए हैं. जिसको पुलिस फ्रिज कराने की कार्रवाई कर रही है. वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पकड़े गए लुटेरे का नाम अनुज कुमार दुबे है. अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा , 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना

बैंक में लूट और नकली नोट छाप कर बाजार में सप्लाई करने का कारोबार करने वाले के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त कुख्यात किस्म का बदमाश है, जिसका एक संगठित गिरोह है. जो रेकी करते हुए अवैध शस्त्रों के बल पर मारपीट कर बैंक लूट व अन्य लूट की घटनाएं करते हैं और मशीनों से नकली नोट छापकर, असली नोटों के साथ थोड़ा-थोड़ा मिलाकर बाजार में चलाते हैं.

कई मामले पहले से दर्ज

घायल बदमाश पर विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पूर्व में दर्ज हैं. इसके अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details