दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

जनकपुरी: विकास कार्यों में तेजी, बैडमिंटन कोर्ट से लेकर पाइपलाइन का काम शुरू - rajesh rishi

जनकपुरी विधानसभा के जीवन पार्क इलाके में सड़क और नालियों के निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं साथ ही छ: बैडमिंटन कोर्ट बनाए जा रहे हैं. जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने बताया कि बारिश से पहले निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

विधायक राजेश ऋषि

By

Published : Jul 3, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 12:02 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में विकास कार्यों को लेकर दिल्ली सरकार एक्टिव नजर आ रही है. इसी क्रम में जनकपुरी में सड़क निर्माण से लेकर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य जोर-शोर से शुरू हो गए हैं. जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में छ: बैडमिंटन कोर्ट बनाए जा रहे हैं जिसमें से एक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.


जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने ईटीवी भारत को बताया कि जनकपुरी विधानसभा के जीवन पार्क इलाके में सड़क और नालियों के निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं. बारिश से पहले निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

जनकपुरी में बैडमिंटन कोर्ट का कार्य हुआ शुरू

65 लाख रुपये का है बजट

जनकपुरी के ए 2, सी 2, बी ब्लॉक, चंदर नगर, सी 2, ए 3 ब्लॉक में बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण की योजना बनाई गई है. ए 2 ब्लॉक में बैडमिंटन कोर्ट बनकर तैयार हो गया है. वही सी 2, बी और चंदर नगर में इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके अलावा ए 1 और ए 3 और सी 2 में इसका निर्माण कार्य भी किया जाएगा. इस पर करीब 65 लाख रुपये की लागत आ रही है. इन कोर्ट के बनाने का प्रमुख उद्देश्य आसपास के बच्चों को खेल सुविधा उपलब्ध करना है. जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में इसके अलावा छ: और बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे.

सोम बाजार रोड पर हो रहा पाइपलाइन का काम
सोम बाजार रोड के कुछ हिस्सों में पानी की पाइप लाइन नहीं डाली गई थी. अब वहां पर भी 25 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं. पहले यहां पर सीमेंट की लाइन थी जो करीब 40 वर्ष पुरानी थी. इसे बदला जा रहा है जिसमें अब लोहे की पाइप डाली जा रही है, जिससे की आने वाले कई वर्षों तक किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

Last Updated : Jul 4, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details